23 मार्च, 2012

शहीदी दिवस


दोस्तों आज हिन्दू नव वर्ष विक्रमी संवत 2069 एवं युगाब्द 5114 की हार्दिक मंगलकामनाये, साथ ही आज चैत्र मास के नवरात्री भी शुरू हो गयी है, और आज हमारे वीर शहीदों का शहीदी दिवस भी है, आज ही भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गयी थी..
तो आइये हम अपनी खुशियों मैं उन शहीदों को भी याद रखें जिनकी कुर्बानी से आज हम स्वतंत्र हैं और माँ भगवती से कामना करैं की माँ सभी को सुख शांति और समृद्धि प्रदान करैं ....