भाजपा का सदस्यता अभियान चल रहा है, आप दो तरह से सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं, एक तो घर बैठे आप 8980808080 पर मिस्ड कॉल दे कर, दूसरा भाजपा को, मोदी जी को दिन रात कोस कर, गालियां दे कर, भाजपा कार्यकर्ताओं को कुत्ता बता कर, मशरूम से जवानी की कहानी सुना कर भी, और मज़े की बात इस सबके लिए आपका पार्टी में स्वागत स्वयं पार्टी के वरिष्ठ नेता माला पहना कर करते हैं... बस समस्या उस बेचारे कार्यकर्ता के लिए है जो पार्टी से जुड़ता है क्योंकि वो अपने, अपने परिवार, देश व समाज के अच्छे भविष्य की कल्पना करता है, सरकार से उम्मीदें पालता है, वो पार्टी में चुपचाप अपना किरदार निभाता है क्योंकि उसने कोई विषय उठाया तो शकुनि और यदि कोई सुझाव दिया तो विभिक्षण कहलाता है, उस बेचारे को नेता बनना तो दूर नेता चुनने का भी अधिकार नही, ना मान, ना अपमान और ना ही स्वाभिमान की चिंता, बस आला कमान ने जिसकी ओर उंगली उठाई वही सिरमौर, यदि आपमे ये सभी गुण हैं तो आप भी पार्टी के सदस्य बन सकते है, उसके लिए आपको कोई मिस्ड कॉल भी नहीं करना...