विकट सी परिस्तिथि है, ज़िन्दगी क्षीण सी हो चली है, महामारी, दंगे, आगजनी, भूकंप, सीमा पर तनाव, आतंकवाद और आर्थिक मारामारी के बीच सोशल मीडिया की धमाचौकड़ी और ऊपर से न्यूज़ वालों का तड़का, कसम से लगता है कि बस आज ही विश्वयुद्ध होने वाला है, सेनाएं तैनात हो गयी हैं, मिसाइलें तन गयी हैं, लड़ाकू जहाज़ आकाश में गर्जन कर रहे हैं, और या फिर कोरोना मुझे ढूंढता हुआ मेरे घर के बाहर गाड़ी के पीछे छुपा हुआ है कि बाहर निकलते ही दबोच लेगा, मुझे ज़िन्दगी से हारना पड़ेगा क्योंकि सरकार निकम्मी है वो अलग बात है कि दिल्ली का मालिक रोज़ नए दावों के साथ छाती ठोकता है, इसी बीच तभी चैनलो पर ग्रहण की छाया मंडराने लगती है और सभी राशियों का बेड़ा गर्क हो जाता है, मन विचलित होता है तो योग करने की सोचता हूँ कि बची खुची कसर अचानक ब्रेक में पॉलिसी बाजार वाले श्री मान पूरी कर देते हैं जो डर के तारो को झनझना देते है ये कहकर की अब तो लेलो टर्म लाइफ इंश्योरेंस, तुम्हारे बाद बच्चो के स्कूल की फीस कौन भरेगा... और साथ बैठी बीवी लाचारी भारी नज़रों से मेरा मुँह ताकने लगती है... कसम से रूह कांप जाती है कि अभी तो सिर्फ जून का महीना है, आधा 2020 बाकी है, जाने क्या क्या देखना अभी नियति में लिखा है...