11 नवंबर, 2020

मीडिया पर हमला या बोलने की आज़ादी का हनन

 अर्नब को बेल क्यों नहीं मिल रही है इसके पीछे का कारण समझिए, जो लोग मोदी जी को जानते हैं और समझते हैं उन लोगों को ही अच्छे से समझना चाहिए कि अगर कुछ ऐसा चल रहा है कि जो अप्रत्याशित है जो हमें समझ नहीं आ रहा है उसके पीछे का खास कारण या मकसद क्या है दरअसल हम लोग ने बहुत जल्दी विचलित हो जाते हैं..अर्नब को कुछ नहीं हुआ है वह एकदम स्वस्थ और सुरक्षित है, इसके लिए हम कभी सरकार, कभी न्यायपालिका को दोष देते है, इमोशनल हैं ना, हम लोग तो LED के ज़माने में भी लालटेन को चुन लेते हैं, चलो अब मैं इसको थोड़ा विस्तार से बताता हूं.. दरअसल मोदी जी की पॉलिसी आप लोग जानते ही हैं वह भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाना चाहते हैं अब हम यूं कह सकते हैं कि इसकी शुरुआत उन्होंने पहले राजनीति से की और फिर बॉलीवुड पर आ गए, अब बॉलीवुड को हम लोग काले धन, ड्रग्स, विदेशी फंडिंग का एक बहुत बड़ा केंद्र मानते हैं कहने को यह फिल्मी सितारे को हम आइडल मानते हैं वह दरअसल पर्दे की जिंदगी और असल जिंदगी में बहुत विपरीत है... इस बॉलीवुड को साफ करने के लिए सुशांत सिंह राजपूत एक बहाना बना, अब उसकी आड़ में बॉलीवुड के अंदर इतनी गहराई तक सफाई होगी कि हम लोग आश्चर्यचकित रह जाएंगे, बॉलीवुड की सफाई के बाद अगला नंबर क्रिकेट का आएगा.. क्रिकेट एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें हमारे राजनीति से और कॉरपोरेट हाउसेस से जुड़े बहुत बड़े बड़े नाम हैं यूं कहो कि कुछ राजनीतिक मजबूरियां हैं या फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक किसी बड़े कॉर्पोरेट पर या बड़े नेता पर हाथ डालना इतना आसान नहीं होगा और अब उसका सच भी अगर सामने लाना है, की कैसे वह ब्लैक को व्हाइट करते हैं, कैसे टीमों को मैनिपुलेट किया जाता है, कैसे खेल के साथ खेला जाता है, अब इसमें सट्टेबाजी भी है पैसा भी है ग्लैमर भी है और क्रिकेट और बॉलीवुड का लिंक भी है.. फिर उसके बाद तीसरा नंबर आता है मीडिया का अब यू कह सकते हैं कि इसकी शुरुआत अर्नब से हुई, पहले टीआरपी के खेल से और अब अर्नब की गिरफ्तारी से.. मीडिया के इस खेल में भी कुछ बहुत बड़े नाम शामिल है अब अगर मोदी जी सीधा उन पर हाथ डालते हैं तो बहुत फजीता वाला काम हो जाएगा, अब उससे बचने के लिए यू कह सकते हैं कि अर्नब जैसे एक राष्ट्रवादी छवि के व्यक्ति को चुना गया, जो आर्मी की बैकग्राउंड से है या फिर जिसको कहने को आज मोदी का समर्थक माना जाता है और वही अगर आज कानून की गिरफ्त में है तो सभी लोग इस की आस लगाए बैठे हैं कि मोदी जी कुछ क्यों नहीं करते.. अमित शाह कुछ क्यों नहीं करते.. भाजपा धरातल पर क्या कर रही है.. तो इसका सीधा सा जवाब है कि अर्नब बिल्कुल सुरक्षित है, उसके साथ कुछ बुरा नहीं हो रहा उसको एक खेल के तहत समझ लो कि उसको पकड़वाया गया है ताकि कल को जब असली भेड़ियों को मीडिया के पकड़ा जाए तो उस उनके समर्थन में जो हमारे लिब्रेंडू और पत्रकारिता के नाम पर कलंक लोग हैं उनकी बोलती बंद हो जाए और वह यह ना कह पाए कि मोदी जी ने बदले की भावना से कुछ किया है क्योंकि बात तो फिर यह यह बन जाएगी ना कि मोदी जी या भाजपा ने अपने राष्ट्रवादी पत्रकार के लिए कुछ नहीं किया तो उनके लिए क्या करेंगे.. इससे उस विपक्ष का, उन पत्रकारिता के दलालों का मुंह बंद हो जाएगा और फिर मीडिया का सफाई अभियान अच्छे से चल पाएगा.. आज मीडिया में कुछ ऐसे रसूखदार लोग बैठे हैं जो यह समझते हैं कि कानून देश प्रशासन और सरकार उनके हाथ में है.. वह सब भी बेनकाब होंगे बॉलीवुड के कुछ बड़े नाम जल्दी सामने आने वाले हैं और उसके बाद क्रिकेट के अंदर हड़कंप मच आएगा और फिर मीडिया अपना मुंह छुपाता घूमेगा.. आज देश को वाकई इस बहुत बड़े सफाई अभियान की जरूरत है.. यह वह दीमक है जो हमारे देश को अंदर ही अंदर खोखला कर रही है.. इसके लिए हमें कीटनाशक जड़ों तक डालना पड़ेगा तभी जाकर हम आने वाली अपनी पीढ़ियों को एक स्वच्छ सुंदर और सुरक्षित भारत दे पाएंगे.. इस सब के लिए हमें CAA NRC, धारा 370 इन सब का समर्थन करना होगा तभी हम देश को एक बड़े बदलाव की ओर लेकर जा सकते हैं.. भरोसा तो रखो... सब अच्छा ही होगा.. एक बदलाव की बयार है...बहने तो दो...