कल देव उठनी एकादशी थी, विवाह एवं अन्य शुभ समारोह आरंभ हो गए... मैं आज तक जितनी शादियों में मैं गया हूँ, उनमें से करीब 90% में दूल्हा- दुल्हन की शक्ल तक नहीं देखी... उनका नाम तक नहीं जानता था... अक्सर तो विवाह समारोहों में जाना और वापस आना भी हो गया पर ख्याल तक नहीं आया और ना ही कभी देखने की कोशिश भी की, कि स्टेज कहाँ सजा है, युगल कहाँ बैठा है... भारत में लगभग हर विवाह में हम 75% फालतू जनता को invitation देते हैं... फालतू जनता वो है जिसे आपके विवाह में कोई रुचि नहीं.. जो आपका केवल नाम जानती है... जो केवल आपके घर की लोकेशन जानती है.. जो केवल आपकी पद- प्रतिष्ठा जानती है.. और जो केवल एक वक्त के स्वादिष्ट और विविधता पूर्ण व्यञ्जनों का स्वाद लेने आती है और गाहे बगाहे आपके लाखों रुपये के इंतजाम पर अपने स्वादानुसार नाक भौं सिकोड़ कर बुराई भी कर जाते हैं.. ये होती है फालतू जनता.. भाई विवाह कोई सत्यनारायण भगवान की कथा या लंगर का प्रसाद नहीं है कि हर आते जाते राह चलते को रोक रोक कर प्रसाद दिया जाए... केवल आपके रिश्तेदारों, कुछ बहुत नज़दीकी मित्रों के अलावा आपके विवाह में किसी को रुचि नहीं होती.. ये ताम झाम, पंडाल झालर, सजावट, सैकड़ों पकवान, आर्केस्ट्रा, DJ, दहेज का मंहगा सामान एक संक्रामक बीमारी का काम करता है.. लोग आते हैं इसे देखते हैं और "मैं भी ऐसा ही इंतजाम करूँगा, बल्कि इससे बेहतर".. और लोग करते हैं... चाहे उनकी चमड़ी बिक जाए.. लोग 75% फालतू की जनता को दिखावा करने में अपने जीवन भर की कमाई लुटा देते हैं.. लोन या उधार ले लेते हैं.. और उधर विवाह में आमंत्रित फालतू जनता, गेस्ट हाउस, पंडाल या बैंक्वेट के गेट से अंदर सीधे भोजन तक पहुंच कर, भोजन उदरस्थ करके, लिफाफा पकड़ा कर निकल लेती है.. आपके लाखों का ताम झाम उनकी आँखों में बस आधे घंटे के लिए पड़ता है, पर आप उसकी किश्तें जीवन भर चुकाते हो... इस कोरोना काल मे केवल 50 आमंत्रित मेहमानों एवं सीमित संसाधनों में ही विवाह प्रक्रिया को पूरा करने की मजबूरी को एक प्रचलन बनाया जा सकता है, कुछ लोग अभी भी इस पर आपत्ति कर रहे हैं क्योंकि उनके लिए विवाह समारोह मान प्रतिष्ठा एवं लोक लुभावन ज़्यादा है किन्तु इस भ्रामक दिखावे से बचा जा सकता है..इस अपव्यय और दिखावे को रोकना होगा.. विचार अवश्य करिये.....