हम दिल्ली वालों ने नेता नहीं गुंडे पाल लिए है जो अब खुलेआम मार पिटाई करने और धमकी देने पर उतर आये हैं, सही है, और होना भी चाहिए क्यूंकि हम हैं ही पिटने लायक, मुफ्तखोरी की आदत जो है,पहले केजरीवाल साहब की मौजूदगी में विधायक मुख्य सचिव को पीटते है और अब फिर केजरीवाल की ही मौजूदगी में एक और विधायक नरेश बालयान धमकाते हैं... जो अधिकारी काम न करे उन्हें ठोेको... बद्तम्मीज़ी की हद है, जो पूरी दिल्लीदिल्ली में CCTV लगवाने का दावा करते हैं उसी CM के घर पर 21 CCTV कैमरे हैं. 14 काम कर रहे हैं. इनमें से भी 7 की रिकॉर्डिंग बंद थी, जिनमें रिकॉर्डिंग चालू थी, वो 40 मिनट पीछे थे.... ये सब क्या है? पूरी पार्टी, उसके नेता और आपिये चिल्ला रहे थे की राशन कार्ड को लेकर मीटिंग थी लेकिन अब खुद के चुने हुए सचिव ने सच्चाई बताई तो वो भी मिला हुआ है ? क्या है ये ??? इनका कहना है जो अधिकारी काम ना करेकरे उसकी ठुकाई कर दो तो क्या जो विधायक निकम्मा हो और काम ना करे उसकी क्या आरती उतारें ??
23 फ़रवरी, 2018
21 फ़रवरी, 2018
दिल्ली का गुंडा केजरीवाल
केजरीवाल साहब खुद कहते हैं की सच्चे व्यक्ति के साथ सारे कायनात की दृश्य और अदृश्य शक्तियां आ जाती हैं, लेकिन दिल्ली में केंद्र सरकार उनके खिलाफ, गवर्नर उनके खिलाफ, पुलिस उनके खिलाफ, कोर्ट उनके खिलाफ, ब्यूरोक्रेट्स उनके खिलाफ, सरकारी कर्मचारी उनके खिलाफ, टीचर उनके खिलाफ, बस कर्मचारी उनके खिलाफ, सफाई कर्मचारी उनके खिलाफ, सीबीआई उनके खिलाफ, जाँच एजेंसी उनके खिलाफ दिल्ली का "आम आदमी" उनके खिलाफ, उनके खुद की पार्टी के नेता उनके खिलाफ, उनके घर वाले उनके खिलाफ, तो इस हिसाब से इस बन्दे से बड़ा नालायक, नाकारा, निकम्मा, झूठा, मक्कार, लुटेरा, अनार्किस्ट कोई दूसरा नहीं है....
क्यूंकि जब सब लोग एक बन्दे के खिलाफ हों तो उसे सोचना चाहिए की गलत दुनिआ नहीं वो खुद है ...
वैसे अब इसके पास कुछ बचा नहीं है....
जा भाई जा, तू भी सुखी और हम भी सुखी ....
सदस्यता लें
संदेश (Atom)