हम दिल्ली वालों ने नेता नहीं गुंडे पाल लिए है जो अब खुलेआम मार पिटाई करने और धमकी देने पर उतर आये हैं, सही है, और होना भी चाहिए क्यूंकि हम हैं ही पिटने लायक, मुफ्तखोरी की आदत जो है,पहले केजरीवाल साहब की मौजूदगी में विधायक मुख्य सचिव को पीटते है और अब फिर केजरीवाल की ही मौजूदगी में एक और विधायक नरेश बालयान धमकाते हैं... जो अधिकारी काम न करे उन्हें ठोेको... बद्तम्मीज़ी की हद है, जो पूरी दिल्लीदिल्ली में CCTV लगवाने का दावा करते हैं उसी CM के घर पर 21 CCTV कैमरे हैं. 14 काम कर रहे हैं. इनमें से भी 7 की रिकॉर्डिंग बंद थी, जिनमें रिकॉर्डिंग चालू थी, वो 40 मिनट पीछे थे.... ये सब क्या है? पूरी पार्टी, उसके नेता और आपिये चिल्ला रहे थे की राशन कार्ड को लेकर मीटिंग थी लेकिन अब खुद के चुने हुए सचिव ने सच्चाई बताई तो वो भी मिला हुआ है ? क्या है ये ??? इनका कहना है जो अधिकारी काम ना करेकरे उसकी ठुकाई कर दो तो क्या जो विधायक निकम्मा हो और काम ना करे उसकी क्या आरती उतारें ??