19 मई, 2018

कर्नाटका का सच

जैसे हमने दिल्ली में देखा था कि आम आदमी पार्टी ने कैसे कांग्रेस को दिन रात कोस कर फाइलों के पुलिंदे दिख कर सत्ता हांसिल की थी और फिर सरकार में आते ही 49 दिन में कांग्रेस के खिलाफ सारे मामलों की फाइलों को गायब कर दिया, उसके बाद दोबारा सरकार बनाई और फिर उसके बाद लोगों को ही चैलेंज किया कि सबूत है तो दो, सबूत होते तो मिलते ... अब यही कांग्रेस ने जेडीएस के साथ मिल कर किया है, कर्नाटका कांग्रेस के लिए कमाई की दुकान है, रामासामी खुद खनन घोटाले में शामिल है और कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद इसको घेरने की तैयारी की थी, इसी तरह सिद्धारंमैया के घोटाले भी किसी से छुपे हुए नही है , अब डील ये है कि जब तक यानी महीने दो महीने में ये सब घोटाले से संबंधित दस्तावेज गायब करो और उसके बाद तो इनका गठबंधन भी इसी मुद्दे पर टूट जाएगा, फिर जब तक येदुरप्पा ओर भाजपा की सत्ता में वापसी होगी तब तक कोई सबूत छोड़ेंगे नही... थोड़ा और भुगतो कर्नाटका वालो तुम्हारी किस्मत में अभी खुशहाली नही है ...
#KarnatakaFloorTest