हम लोग उस देश में राम मंदिर बनाने का सपना देखते हैं जिसमे बनाना तो दूर मंदिर जाना भी कठिन है .... सवा सौ करोड़ की आबादी में से सौ करोड़ लोगों की आस्था पर बीस करोड़ लोगों के लिए की जाने वाली राजनीति हावी है। बहुसंख्यक होते हुए भी इस देश में अल्पसंख्यकों से भी बदतर धार्मिक हालात है, आस्था की एक डुबकी से लेकर अमरनाथ यात्रा तक सब आतंक के साये में रहता है और वो भी उस आतंक के जिसका आजतक धर्म या मज़हब नहीं पता चल सका। धर्म के नाम पर राजनीतिकरण उन्माद की स्थिति पैदा कर देता है। गाय को लेकर राजनीति धर्म को गर्त में लेकर जा रही है। मंदिर मस्जिदों की राजनीति आस्था पर प्रश्न खड़ा कर देती है। क्यों देश के राजनेताओं को विकास और तरक्की के रस्ते छोड़ कर धर्म के नाम पर की गयी राजनीति फायदेमंद दिखाई देती है ? कभी दही हांड़ी, कभी जलीकट्टू, कभी लाउड स्पीकर, कभी मंदिरो में प्रवेश के अधिकारों को लेकर और तो और भगवान् के अस्तित्व को लेकर लड़ाइयां लड़ी जा रही हैं। ये सब हमारी आस्था को तोड़ती हैं, धर्म के प्रति भी और लोकतंत्र के प्रति भी। विभिन्न प्रकार की सैकड़ों हज़ारों मान्यताओं वाले इस देश में आतंकवाद से बड़ा खतरा धर्म को अधर्म में बदलने का है।
12 जुलाई, 2017
16 जून, 2017
आओ चलो भीगें
बारिशों का मौसम है, नाव बनाओ और निकल पदों खुद को ढूंढ़ने, किसने रोका है... थोड़ा सा भीगने का मज़ा लो, हिचकोले खाने दो ज़िंदगी को... बारिशों के मज़े भी लेना चाहते हो तो छाता लेकर क्यूँ निकलते हो... कुछ बूंदे गिरेंगी भी तो ये मिटटी की काया गाल नहीं जाएगी, ब्रांडेड कपड़ो की कीमत काम नहीं हो जाएगी ... कूदो पानी में छपाक ... छींक आएगी तो घर पर एक कप अदरक और तुलसी की चाय पी लेना ... क्यों चिंता करते हो ....मौज लो ना ....
09 जून, 2017
शिवराज सरकार की नाकामी
सरकार को ये समझना चाहिए की राज करने की निति ही राजनीती कहलाती है, अपने मेनिफेस्टो के हिसाब से मत चलो, कई बार आउट ऑफ़ सिलेबस भी पेपर आ जाता है, सबको पता था की कांग्रेस जिसको सत्ता का खून मुह लग चूका है वो सत्ता जाने पर कितना बिलबिलाएगी, और आजकल तो सोशल मीडिआ पर बैठे सारी जानकारी मिल जाती है पर आपने तो अपनी सोशल मीडिया टीम में जबरदस्त जासूस बैठा रखे हैं जो बस दिन भर नेता जी का गुणगान करते रहते हैं.... माना ये विपक्ष या कांग्रेस की साजिश है अरे भाई विपक्ष का तो काम ही साजिश करना है लेकिन आप क्या झुनझुना बजा रहे हो .... कम से कम विपक्ष की साजिश का प्रो एक्टिव जवाब तो सोचो, ये मोदी जी के नाम पर इधर उधर से लाइक लेने छोड़ो और उनसे कुछ सीख लो क्यूंकि उन्ही के नाम पर तुम्हारी सरकार और देश चल रहा है ....
07 जून, 2017
मंदसौर किसान आंदोलन
मेरे एक मित्र ने लिखा की 5 किसानो को गोली मार दी वो क्या कोई दैवीय प्रकोप है या सरकार की साजिश तो मैने कहा दैविक प्रकोप से तो केवल 45 ट्रको में आग लगी है, लोगों और दुकानदारों को पीटा गया है, सरकारी सम्पत्ति को नुक्सान पहुँचाया है और ये सब तो वो बेचारा गरीब किसान कर रहा है जिसके घर में खाने को भी नहीं है और वो अपना क़र्ज़ भी नहीं चूका पा रहा, हाँ फसल को दिन रात अपने हांथो से सींच कर खुद ही वो उसको सड़क पर फेंक रहा है, उसके बच्चो को दूध मिले न मिले लेकिन वो सड़को पर दूध बहा रहा है, वो गाड़ी में बैठ कर आता है और मीडिया चैनल्स को इंटरव्यू देता है ....ये सब दैवीय प्रकोप से होता है हाँ जो 6 (किसान) मरे हैं वो पुलिस की ही गोली से मरे हैं .... दरअसल ये सेना नहीं थी ना जो चुपचाप पत्थर खा कर आ जाती ...
दोस्त जिस गरीब किसान की बात कर रहे हो न वो हमारा अन्नदाता है और उस बेचारे को तो फुर्सत भी नहीं है की वो इन सब बातों को जान सके, वो तो आजतक भी सरकारी योजनाओं के बारे में नहीं जानता और इसीलिए वो अपने क़र्ज़ से परेशान है लेकिन ज़रा सोच कर देखो की अगर ये अन्नदाता रूठ गया तो क्या होगा ....
ये गरीब किसान है और इस किसान का नाम "अमिताभ बच्चन" नहीं है ....
23 जनवरी, 2017
समाज सेवक
समाज सेवक की विडम्बना
समाज सेवक की पत्नी ने कहा ‘तुम भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में शामिल मत हो जाना, वरना पड़ेगा पछताना।
बंद हो जायेगा मिलना कमीशन, रद्द हो जायेगा बालक का स्कूल में हुआ नया एडमीशन,
हमारे घर का काम ऐसे ही लोगों से चलता है, जिनका कुनबा दो नंबर के धन पर पलता है,
काले धन की बात भी तुम नहीं उठाना, मुश्किल हो जायेगा अपना ही खर्च जुटाना,
यह सच है जो मैंने तुम्हें बताया, फिर न कहना पहले क्यों नहीं समझाया।’
सुनकर समाज सेवक हंसे और बोले ‘‘मुझे समाज में अनुभवी कहा जाता है, इसलिये हर कोई आंदोलन में बुलाता है,
अरे, तुम्हें मालुम नहीं है आजकल क्रिकेट हो या समाज सेवा हर कोई अनुभवी आदमी से जोड़ता नाता है,
क्योंकि आंदोलन हो या खेल परिणाम फिक्स करना उसी को आता है, भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में मेरा जाना जरूरी है, जिसकी ईमानदारी से बहुत दूरी है, इसमें जाकर भाषण करूंगा, अपने ही समर्थकों में नया जोशा भरूंगा,
अपने किसी दानदाता का नाम कोई थोडे ही वहां लूंगा, बस, हवा में ही खींचकर शब्द बम दूंगा,
इस आधुनिक लोकतंत्र में मेरे जैसे ही लोग पलते हैं, जो आंदोलन के पेशे में ढलते हैं,
भ्रष्टाचार का विरोध सुनकर तुम क्यों घबड़ाती हो, इस बार मॉल में शापिंग के समय तुम्हारे पर्स मे ज्यादा रकम होगी
जो तुम साथ ले जाती हो, इस देश में भ्रष्टाचार बन गया है शिष्टाचार, जैसे वह बढ़ेगा, उसके विरोध के साथ ही
अपना कमीशन भी चढ़ेगा,
आधुनिक लोकतंत्र में आंदोलन होते मैच की तरह एक दूसरे को गिरायेगा, दूसरा उसको हिलायेगा,
आधुनिक लोकतंत्र में आंदोलन होते मैच की तरह एक दूसरे को गिरायेगा, दूसरा उसको हिलायेगा,
अपनी समाज सेवा का धंधा ऐसा है जिस पर रहेगी हमेशा दौलत की छाया।’’
आजकल यूँ देखने को मिलता है, जब चुनावी माहौल हो तो हल गली नुक्कड़ पर कोई फूल खिलता है,
कुछ स्वयंभू समाजसेवक पोस्टरों में दिखाई देते हैं किन्तु कोई नहीं जानता समाज में वो अपना स्थान कहाँ रखते हैं ,
बरसाती मेंढक की तरह फुदक फुदक कर आते हैं, चुनावी बदल छंटते ही गायब हो जाते हैं,
पोस्टरों से दीवारें पटी पड़ी हैं, हाथ जोड़े समाज सेवक और सेविकायें उनमे खड़ी हैं,
शुभकामनाओं और नारों से हैं दीवारें बुलंद, नेताओं की फोटो ज़्यादा चेहरे पे मुस्कान मंद,
यूँ कहैं नेताओं की फ़ौज खड़ी है न्यारी, जितना मोटा चंद उतनी टिकट पक्की तुम्हारी ....
आजकल यूँ देखने को मिलता है, जब चुनावी माहौल हो तो हल गली नुक्कड़ पर कोई फूल खिलता है,
कुछ स्वयंभू समाजसेवक पोस्टरों में दिखाई देते हैं किन्तु कोई नहीं जानता समाज में वो अपना स्थान कहाँ रखते हैं ,
बरसाती मेंढक की तरह फुदक फुदक कर आते हैं, चुनावी बदल छंटते ही गायब हो जाते हैं,
पोस्टरों से दीवारें पटी पड़ी हैं, हाथ जोड़े समाज सेवक और सेविकायें उनमे खड़ी हैं,
शुभकामनाओं और नारों से हैं दीवारें बुलंद, नेताओं की फोटो ज़्यादा चेहरे पे मुस्कान मंद,
यूँ कहैं नेताओं की फ़ौज खड़ी है न्यारी, जितना मोटा चंद उतनी टिकट पक्की तुम्हारी ....
सदस्यता लें
संदेश (Atom)