प्याज़ न हुआ एक आफत ही हो गयी, अगर हमारे नेताओं को इतना ही ख़याल है तो फिर और भी ज़रुरत की बड़ी सारी चीजें हैं जो महंगी हैं उनकी भी दुकाने खोल लो ताकि हम लोगों को इसका फायदा मिले, पेट्रोल भी महंगा है, गैस भी महंगी है, बिजली पानी भी महंगा है, खाली प्याज़ खाकर कब तक जीयेंगे .. और इस देश मैं तो इमानदारी सबसे महंगी है और उसकी कीमत सबसे ज्यादा चुकानी पड़ती है उसकी भी किसी नेता की कोई दूकान है जहां से वो मिल सके उसकी तो सख्त ज़रुरत है...