आम जनता के लिए सरकार क्या है? सरकार का मतलब है स्कूलों में अच्छा शिक्षा का स्तर, ठीक ठाक सड़क, हस्पताल में अच्छा एवं सस्ता इलाज, पीने का साफ पानी, तहसील-थाना में सुनवाई, ट्रैन में बैठने के लिए सीट व अन्य सुविधायें, पंचायत-न्यायालय में सस्ता न्याय, किसानों की तरक्की अच्छी सिंचाई व्यस्था और सबसे खास रोजगार समाचार में निकली भर्तियाँ और उनकी समय से भरपाई.. चमक धमक वाला फील गुड हिंदुस्तानी अवाम को समझ मे तब भी नहीं आया, अब भी नहीं आएगा.. मोबाइल पे सरकार लाने से ज्यादा जरूरी जमीन पर सरकार ले आना है.. एक तरफा रेडियो संवाद से ज्यादा जरूरी संवाद है.. वरना ये हिंदुस्तान है.. यहाँ पोखरण में भारत को परमाणु शक्ति बनाने वाले और कारगिल जिताने वालों को भी प्याज के दाम ने हराया है...