15 दिसंबर, 2018

भक्तों की भक्ति

किसी ने कहा "और भक्तों कैसा लग रहा है" सच है, बुरा तो लग रहा है.. बुरा लगता है जब पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले जीत जाते है और भारत माता की जय कहने वालों से उनकी राष्ट्रभक्ति का प्रमाण मांगा जाता है, बुरा तो लगता है प्रभु श्री राम को काल्पनिक कहने वाले हमे जय श्री राम कहने पर साम्प्रदायिक कहते है और खुद राम राम करते चुनाव जीत जाते है, चलो माना भक्त हार गए.. लेकिन हार को स्वीकार तो किया, उसकी विवेचना तो की, अपने ही नेतृत्व से लड़े और उनसे सवाल तो किया, EVM का रोना तो नही रोया, बहानेबाजी तो नही की, इस जीत से ये मत समझना कि हम टूट गए, हम और मजबूत हुए, फिर खड़े हो गए अगली रणनीति के लिए, अपनी गलतियों से सीख कर उसमे सुधार करके फिर सामना करेंगे.. कांग्रेस कोई प्रचंड बहुमत से नही जीती के हम मुह बना कर बैठ जाएं, प्रिय कांग्रेस समर्थको हम बस घुटनो के बल गिरे हैं, मृत्यु नही हुई है हमारी, हम फिर से लड़ेंगे और इस बार अपनी सारी शक्तियों को एक जगह पर समेटकर फिर नकली शिवभक्तों को भक्त की असली ताकत दिखाएंगे.. "अब देखना चमचों"...