03 अप्रैल, 2019

मैं भी चौकीदार हूँ

एक #सिपाही, इस देश का प्रहरी है, इस देश और देशवासियों का रक्षक है, हमारी सीमाओं का #चौकीदार है, एक पुलिस अफसर हमारा और हमारे समाज का प्रहरी, रक्षक एवं चौकीदार है, एक नेता हमारे #संविधान, हमारे देश के कार्य तंत्र के रक्षक है, चौकीदार हैं, और मैं, चौकीदार हूँ अपने घर का, अपने #परिवार का, अपने #समाज का, अपने #धर्म का और अपने #देशका... मैं दो कौड़ी का आदमी नही हूँ, मैं अपनी कीमत जानता हूँ, अपनी ज़िम्मेदारियाँ समझता हूँ, अपने #स्वाभिमान के साथ जीता हूँ, मैं अपना देश बेचने वालों पर नज़र रखता हूँ, मैं भ्रष्टाचारियों, कालाबाज़ारियों और आपराधिक प्रवर्ति के लोगो पर नज़र रखता हूँ, मैं अपने धर्म, अपने समाज, अपने परिवार के खिलाफ उठने वालों से उनकी रक्षा करता हूँ... मैं सजग हूँ, सक्षम हूँ, मजबूत हूँ, हाँ.. मैं भी चौकीदार हूँ...