03 दिसंबर, 2019

एक और निर्भया

देश दुनिया मे रोज़ रोजाना हज़ारों लाखों शारीरिक व मानसिक बलात्कार होते हैं, शरीर के साथ साथ आत्मा को तार तार कर दिया जाता है, विभत्स, नृशंस और क्रूर तरीके उस बलात्कारी हत्यारे की विभत्स मानसिकता को दर्शाते हैं की समाज और कानून का डर उनके ज़ेहन में है ही नही, आखिर क्यों हम इतने लचर हो जाते हैं क्यों हमारी राजनीतिक मजबूरियां, कानूनी पेचीदगियां, बड़ी बिंदी वाले लोगों की अमानवीयता या टुकड़े टुकड़े गैंग की असहिष्णुता इस संवेदनशील मुद्दे पर हावी हो जाती है। निर्भया कांड के समय एक आक्रोश पूरे देश ने देखा था, किन्तु आज भी उसकी आत्मा इंसाफ के इंतज़ार में तड़प रही है, बलात्कारी का धर्म, जाति एवं उम्र ना देख कर उस जुर्म की वीभत्सता को देखा जाना चाहिए, किन्तु निर्भया के सबसे क्रूर हत्यारे को हमारी सरकार 10000 रु एवं सिलाई मशीन दे कर पुनः ऐसे राक्षसों को समाज मे जगह देते है। आज जब वैसे ही सैकड़ो बलात्कारों में से एक डॉ प्रियंका की बर्बरता पूर्वक बलात्कारियों ने ज़िंदा जलाकर हत्या कर दी तक फिर से वही रोष देश मे फैला है, किन्तु कोई कोई बदकिस्मत प्रियंका ही किस्मत से इंसाफ की लड़ाई लड़ पाती है, कोई कोई अनु दुबे ही अपनी अंतरात्मा की आवाज़ बुलंद कर पाती है, किन्तु यदि किसी एक निर्भया को भी इंसाफ मिला होता तो आज शायद ये प्रियंका ना होती, शायद कठुआ या उन्नाव ना हुए होते, शायद नरेला या रांची ना हुए होते, दिल्ली देश की राजधानी है जहां की राजनीति पूरे देश पर असर दिखाती है, किन्तु यहीं के नेता अपनी राजनीतिक मेहत्वकांगशाओ के लिए आज तक भी निर्भया के दोषियों की फ़ाइल दबा के रखते हैं, एक तरफ केजरीवाल एक हत्यारे बलात्कारी को सिलाई मशीन और 10000 रु देता है तो दूसरी तरफ उसी की स्वाति मालीवाल अनशन के नाटक करती है, क्या यही संवेदनशीलता है इन दो कौड़ी के नेताओ में, आज मुद्दा गरम देख कर निर्भया के एक बलात्कारी की फांसी की सज़ा के लिए लंबित फ़ाइल को पास किया जाता है, किन्तु देश को तोड़ने वाले टुकड़े टुकड़े गैंग को आज भी ये जनाब संजीवनी दिए बैठे हैं, क्या हमारी फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट ऐसे काम करती है ? सरकारें बनाने, आतंकियों को छुड़वाने, नेताओ की जमानतें लेने के लिए आधी रात भी कोर्ट खुलती है किंतु किसी निर्भया, नैना साहनी, गुड़िया, या प्रियंका के लिए नही...