06 मार्च, 2019

पाकिस्तान का आतंकवाद

जैश ए मोहम्मद का सरगना मौलाना मसूद अजहर भारत मे संसद पर हुए हमले, जम्मू कश्मीर विधानसभा, पठानकोट एयर बेस, और पुलवामा जैसे बड़े हमलों का दोषी अब पाकिस्तान के गले की हड्डी बन चुका है, पुलवामा हमले के बाद भारत द्वारा किये गए हवाई हमले में इसके भी मारे जाने के कयास लगाए जा रहे हैं, दरअसल पुलवामा के बाद पाकिस्तान को दोबारा एक सर्जिकल स्ट्राइक का डर सता रहा था तो पाकिस्तान ने अपने सभी आतंकी कैंपो से आतंकियों को उनके हेड क्वार्टर बालाकोट में इक्कट्ठा कर दिया जिसके फायदा भारतीय वायुसेना  ने उठाते हुए हवाई हमले करके लगभग 250 आतंकियों को एक ही जगह एक साथ मार गिराया जिसकी पाकिस्तान ने कल्पना भी नही की थी, इन मारने वालों में जैश के टॉप कमांडर और ट्रेनर भी शामिल थे। अब इस युद्ध की स्थिति औऱ माहौल में अंतराष्ट्रीय दबाव के चलते मसूद अजहर को आतंकी घोषित करके भारत को सौंपने का चक्रव्यूह रचा जा रहा है, अब समजो इसके दूसरे पहलू को, यदि पाकिस्तान ये स्वीकार करता है कि मसूद अजहर हवाई हमले में मारा गया तो ये ओसामा बिन लादेन की मौत की तरह भारत की एक बहुत बड़ी जीत मानी जायेगी, अगर उसे भारत को सौंपना पड़ा तो भी ये भारत की एक कूटनीतिक जीत के रूप में देखा जाएगा, इसलिए अचानक उसके बहुत बीमार होने की थ्योरी रची गयी और उसको एक हस्पताल में सेना की निगरानी में होने की बात कही गयी, ताकि ज़रूरत पड़ने पर उसको बीमारी से हुई मौत कहकर पल्ला झाड़ा जा सके और पाकिस्तान इसका श्रेय भारत और मोदी सरकार को ना मिलने दे जिसका असर आने वाले चुनावों पर पड़ सकता है, ना तो वो उन 250 आतंकियों को मौत को स्वीकार कर सकता है, क्योंकि ऐसा करना उस पर इतने आतंकियों को पनाह देने का सीधा आरोप सिद्ध करता है, वैसे भी सिर्फ एक मसूद अजहर ही नही बल्कि हाफिज सईद, सईद सलाउद्दीन भी तो हैं, और फिर दाऊद भी तो था, ये भी वही थ्योरी है जो मैंने कुछ महीने पहले दाऊद के मरने की बात कही थी, यानी अगर पाकिस्तान दाऊद की मौत नकारता है तो उसे भी पाकिस्तान को भारत को सौंपना पड़ेगा और उसकी मौत स्वीकारता है तो साबित होगा कि दाऊद पाकिस्तान में उसकी पनाह में था... चलो अब जो भी है निष्कर्ष ये है कि पाकिस्तान एक विकट परिस्तिथि में है, F16 को लेकर अमेरिका और जॉर्डन का दबाव, बदहाल अर्थव्यस्था और अब कंगाली में आटा गीला.. वैसे आज महाशिवरात्रि है, और मोदी परम शिवभक्त, क्या पता कृपा हो जाये और आज रात ही तांडव भी हो ही जाए, भगवान भोलेनाथ कृपा करें...